ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।


ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की खुदकुशी के मामले में प्रशासन की ओर से अभी भी मजिस्ट्रियल जांच की नौटंकी जारी है। इस मामले में चिंतामन पुलिस को नगर निगम के आरोपी सहायक उपयंत्री नरेश जैन का पांच दिन का रिमांड मिला था।


आरोपी नरेश जैन 19 अक्टूबर से पुलिस रिमांड पर है। इसके पहले पुलिस कस्टडी में आरोपी सहायक उपयंत्री जैन की थाने पर 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी इस तरह की तस्वीर किसी नहीं देखी होगी। यदि सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो जब्त मेजरमेंट बुक में 'काला अक्षर भैंस बराबर' की जानकारी रखने से नाराज पुलिस ने उसे रोजाना सुबह शाम आधे-आधे घंटे लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा और वही माप पुस्तिका उसकी पीठ पर रख छोड़ी। पीठ से पुस्तिका जमीन पर गिरते ही मौजूद पुलिसकर्मी फिर उसे छड़ी के सहारे शिक्षकों की तर्ज पर पुलिसिया सबक सिखाते थे। संभवतः इसकारण ही आरोपी सहायक उपयंत्री जैन की इस तरह की ढीली फोटो कैमरे में उभरी। फिलहाल आज यानी शुक्रवार दोपहर रिमांड अवधि समाप्त होने पर चिंतामन पुलिस उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दोबारा से रिमांड की मांग करेगी।


आरोपी उपयंत्री खुजनेरी (मूल पद गैंगमैन) की तलाश में दल राजस्थान रवाना


गौरतलब है कि नगर निगम के ठेकेदार शुभम खंडेलवाल ने 9 सितंबर को खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट के आधार पर चिंतामन पुलिस ने निगम के उपयंत्री संजय खुजनेरी (मूल पद गैंगमैन), सहायक उपयंत्री नरेश जैन व ठेकेदार तन्मय उर्फ चीनू वदेका पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इनमें आरोपी चीनू वदेका को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी जैन शुक्रवार दोपहर तक पुलिस रिमांड पर है। वहीं आरोपी खुजनेरी की पुलिस को अभी भी तलाश है। पुलिड को जानकारी मिली है कि आरोपी खुजनेरी राजस्थान में फरारी काट रहा है। जिस पर उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए रवाना की गई। गौरतलब है कि फरार आरोपी खुजनेरी का नगर निगम में मूल पद गैंगमैन (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) है। जिसे तत्कालीन निगमायुक्त द्वारा देवासगेट के 'नगरीय प्रशासन मंत्री' के दबाव में आकर 'अ-विवेक' से 'छतरी' बनकर प्रभारी उपयंत्री के पद पर बैठाया गया था। इस अपात्र कार्य के लिए तब देवासगेट के 'नगरीय प्रशासन मंत्री' को ठेकेदार शुभम खंडेलवाल ने ही अपनी जेब से 2 लाख रुपए दिए थे।


इनका कहना


रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी नरेश जैन को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में प्रस्तुत कर दोबारा से रिमांड पर लिए जाने की मांग की जाएगी। आरोपी की निशानदेही पर मेजरमेंट बुक जब्त कर ली गई है। फरार आरोपी उपयंत्री संजय खुजनेरी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है। उसकी तलाश में एक टीम राजस्थान के लिए रवाना की गई।


- महेंद्र मकाश्रे, प्रभारी टीआई चिंतामन


Popular posts
कोरोना काल में इस अस्पताल के डॉक्टर ने स्टाफ को पिलाई 'बदसलूकी' दवा, सिर्फ मास्क के नाम पर ही रोजाना एक हजार रुपए की खुली लूट
Image
इसे ऐसे समझे जहरीली शराब से 14 मौतों में ये हैं सबसे अधिक जिम्मेदार, टीआई की क्या मजाल जो बगैर एसपी के पत्ता भी हिला ले और कांस्टेबल की क्या बिसात जो बिना टीआई के 50 ग्राम मूंगफली भी खा सके
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image