कोरोना काल में इस अस्पताल के डॉक्टर ने स्टाफ को पिलाई 'बदसलूकी' दवा, सिर्फ मास्क के नाम पर ही रोजाना एक हजार रुपए की खुली लूट
डॉन रिपोर्टर, उज्जैन । कोरोना संकट काल शायद कुछ निजी अस्पतालों के लिए खुशियों का समय भी लाया है। इस संकट काल में भी इन्हें मरीजों और उनके साथ आए परिजनों से कोई हमदर्दी नहीं बल्कि डर दिखाकर ये खुली लूट में मस्त है। फ्रीगंज स्थित भार्गव हार्ट हॉस्पिटल तो शायद ऐसा है कि मानो यहां के डॉक्टर अमित भार्…